views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। जिले में भीलवाड़ा सिक्सलेन पर मंगलवार सुबह हादसा हुआ है। ट्रावेल्स अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीब 1 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिले में नरपत की खेड़ी से आजोलिया का खेड़ा के बीच में यह हादसा हुआ है। ट्रावेल्स अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को उपचार के लिए श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय लाया गया। यात्री निजी ट्रेवल्स बस से भीलवाड़ा जा रहे थे। इधर, आरटीओ द्वारा दस्तावेज पूरे नहीं होने पर बस को रुकवा कर यात्रियों को अन्य बस में बिठा कर रवाना करवाया है। हादसे की सूचना मिलने पर थानाधिकारी गंगरार शिवलाल मीणा और थानाधिकारी चंदेरिया कैलाशचंद्र मौके पर पहुंचे।