views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के निंबाहेड़ा में गत 02 फरवरी को विकास उर्फ बन्टी आजना की हत्या के मामले में चितौड़गढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले का खुलासा कर मुख्य आरोपी अजयपाल जाट व कृष्णपाल उर्फ कान्हा सिसोदिया गिरफ्तार किया है। इन्होंने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि जेल में बंद अरविंद आंजना ने रंजिश के चलते 15 लाख रुपए की सुपारी दी थी। पुलिस अधीक्षक ने यह खुलासा मंगलवार शाम पत्रकार वार्ता में किया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गत 2 फरवरी को निंबाहेड़ा में बंटी उर्फ विकास आंजना निवासी केसुंदा की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में अर्जुनसिंह शेखावत व राजीव जोशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ के नेतृत्व में आशीष कुमार पुलिस उप अधीक्षक निम्बाहेडा के सुपरविजन में फूलचन्द थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा के नेतृत्व में अनुसंधान व मुल्जिमान की गिरफतारी हेतु पुलिस टीमे गठित की गई। मुख्य आरोपियों की गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रत्येक पर 5-5 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गई। पुलिस ने सूचना के आधार पर मंगलवार को आरोपी अजयपाल पुत्र प्रभुलाल जाट निवासी बही पाश्र्वनाथ थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसोर व इसके साथी कृष्णपाल उर्फ कान्हा पुत्र गुलाबसिंह सिसोदिया निवासी गोगरपुरा थाना पिपलिया मण्डी मन्दसोर को प्रतापगढ़ जिले में अरनोद से डिटेन किया। बाद में प्रकरण में बापर्दा गिरफ्तार किया गया।
जेल में बंद रहने के दौरान बनी हत्या की योजना
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ हुई है। इसमें सामने आया कि आरोपी अजयपाल दिनाकं 30 अगस्त से 6 सितंबर 2022 तक प्रतापगढ मे प्रकरण संख्या 225/2022 धारा 307 थाना प्रतापगढ के प्रकरण में जिला कारागृह प्रतापगढ रहा था। उसी समय छोटीसादडी के हत्या के प्रकरण में आरोपी अरविन्द आंजना पुत्र भंवर लाल आंजना निवासी केसुन्दा भी जेल में था। इस दौरान इनकी जेल में घनिष्ठता हो गई। इसी दौरान अरविन्द आंजना ने अपनी स्वयं की रंजिश बन्टी आंजना उर्फ विकास से होना बताया और इसकी हत्या करने के लिये तैयार कर लिया। अजयपाल बेरोजगार होकर आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जो अरविन्द आंजना से 15 लाख रूपये की राशि तय कर के विकास उर्फ बन्टी आंजना की हत्या करने के लिये सहमत हो गया। इसके बाद अजयपाल ने इस कार्य को अंजाम देने के लिये अपने परिचित सुरेश जाट, कृष्णपाल उर्फ कान्हा, रमेश उर्फ कान्हा भील को साथ लिया।
दो-तीन माह से बंन्टी आंजना की रेकी
छोटीसादडी, निम्बाहेडा आदि जगह की थी। इस घटना से पूर्व दो-तीन बार अजयपाल व इसके साथियो को बंन्टी आंजना छोटीसादडी में मिला लेकिन उस समय बन्टी आंजना के साथ 5-7 लोग होने से एवमं एक बार परिजन होने से घटना को अंजाम नही दे सके प्रकरण मे शेष मुल्जिमान की तलाश के प्रयास जारी है।
मारपीट का विडियो वायरल करने के बाद हत्या
जानकर सूत्रों ने बताया कि किसी विवाद में बंटी आंजना ने अरविंद आंजना को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद इसका वीडियो बना कर बंटी आंजना का दोस्त विकास प्रजापत ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इससे रंजिश रखते हुए भी अरविंद आंजना ने विकास प्रजापत के साथ मारपीट कर दी थी। इसमें विकास प्रजापत की मौत हो गई थी। इस हत्या के मामले में अरविंद आंजना जेल में बंद है।