views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में उदयपुर सिक्सलेन पर मंगलवार रात को एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गलत दिशा से आ रहे डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया। इस संबंध में भदेसर थाना पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर दोनों के शव के पोस्टमार्टम करवाए।कन्नौज चौकी प्रभारी रतनलाल ने बताया कि यह हादसा उदयपुर सिक्सलेन पर भदेसर थाना इलाके में हुआ। इसमें डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, निसमें दो जनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलियम और हाईवे एंबुलेंस सहित भदेसर पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। हाईवे पेट्रोलियम के सदस्य रामचंद्र शर्मा ने बताया कि यह घटना रात्रि में करीब 10 बजे का है। इसमें भादसोड़ा से चित्तौड़गढ़ की ओर एक डंपर जा रहा था, जिसने मेन रोड पर बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बनाकिया खुर्द निवासी रतनलाल उर्फ विनोद पुत्र गोपाललाल कुमावत तथा पंचदेवला निवासी अर्जुन उर्फ राजू पुत्र नारायण कुमावत की मौत हो गई।
एक किलोमीटर तक घसीटा
बताया गया कि दुर्घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर तक इसे सर्विस रोड पर बाइक को डंपर घसीटते के गया। इससे दोनों जनों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। दोनों को हाईवे एंबुलेंस के द्वारा भदेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां पर चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष कांठेड़ के द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
गलत दिशा से आ रहा था डाम्पर
कन्नौज चौकी के एएसआई रतनलाल एवं हाईवे पेट्रोलियम सदस्य रामचंद्र शर्मा ने बताया कि ये दोनों पंचदेवला से अपने खेत की रखवाली करने के लिए एवं रोजड़ों को भगाने के लिए अर्जुनलाल एवं रतनलाल निकले। इन्हें चरण कमल होटल के सामने गलत दिशा से आ रहे डंपर ने चपेट में ले लिया। इसके कारण दोनों जनों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई।