views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के मंगलवाड थाना इलाके के चकतिया गांव में नारकोटिक्स नीमच की कार्यवाही 48 घंटे से ज्यादा चली। इसमें नारकोटिक्स ने 30 किलो से ज्यादा अफीम, 20 लाख से ज्यादा की नकदी के अलावा आठ क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी पुलिसकर्मी भी बताया गया है। जानकारी में सामने आया कि नीमच नारकोटिक्स की टीम ने एक सूचना के बाद मंगलवाड के चकतिया गांव में दबिश दी। नारकोटिक्स टीम की 15 फरवरी को दबिश देकर एक मकान पर दबिश दी। यहां पर दो दिन तक इस मामले में लगातार कार्यवाही जारी रही। आरोपियों से सिंडिकेट नारकोटिक्स ड्रग और साइकॉट्रॉपिक पदार्थों की अवैध तस्करी में संलिप्तता भी पाई पाई गई। उन्होंने अपने घर के परिसर में ही ड्रग्स को गुप्त जगह में रखा हुआ था। टीम ने संबंधित संदिग्ध घरों और बाड़े की तलाशी ली। यह तलाशी अभियान काफी लंबे समय तक चला। टीम को वहां पैकेट और स्टील कंटेनर में भरे हुए 30.470 किलो अफीम, 45 बोरो में भरा हुआ 795.40 किलो डोडा चूरा, पॉलिथीन के पैकेट में भरा हुआ चार किलो साइकॉट्रॉपिक टेबलेट, 20.68 लाख रुपए, एक क्रेटा एसयूवी कार, एक मारुति स्विफ्ट कार, एक मारुति ऑल्टो कार, 3 ट्रैक्टर (2 ट्रॉली) और 4 मोटरसाइकिल जब्त किया। इसके अलावा मौके से ग्राइंडिंग मशीन (पॉपी स्ट्रॉ की मात्रा को कम करने के लिए पोस्ता स्ट्रॉ को महीन पाउडर में पीसने के लिए उपयोग किया जाता है), प्लास्टिक पॉलिथीन पैकेट (पोस्ता स्ट्रॉ की पैकिंग के लिए), सिलाई मशीन (सिलाई और पैकिंग के लिए उपयोग किया जाता है, पॉपी स्ट्रॉ बैग), सीलिंग मशीन (सीलिंग के लिए) पोस्ता भूसे के छोटे पैकेट), अफीम पैक करने वाले प्लास्टिक के डिब्बे (डिब्बी), तराजू आदि भी बरामद किए गए और जब्त किए गए। जब्द किए हुए माल की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
इधर, जानकारी मिली है कि मौके से एक पुलिसकर्मी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक और पुलिसकर्मी की संलिप्तता इसमें सामने आई जो कि फरार हैं। पुलिस लाइन में तैनात भैरूलाल अहीर को नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि शंभूपुरा थाने में पोस्टेड हेमाराम बिश्नोई का कहीं पता नहीं चला। हेमाराम का इस पूरे मामले में संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद उसकी काफी तलाश हुई। हेमाराम के फोन भी बंद मिला और कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर चला गया। इधर, यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ राजन दुष्यंत ने हेमाराम बिश्नोई की भूमिका संदिग्ध मानते हुवे उसे निलंबित करने का आदेश दिया है।