17094
views
views
सीधा सवाल। कपासन। रविवार को ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक उज्जैन से इलाज कराकर ट्रेन से उदयपुर लौट रहा था।ट्रेक पर उसका शव धड़ सर से अलग होकर दो सो फीट दूर मिला।स्टेशन मास्टर महेश मीणा ने बताया कि रविवार रात 3 बजे उदयपुर इंदौर ट्रेन के ड्राइवर ने ड्यूटी कर रहे स्टेशन मास्टर पुष्पेंद्र कुमार को इस संबंध में सूचना दी। जिसमें बताया कि प्लेटफार्म के रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ हैं। इस पर वहां देखने पर ट्रैक पर शव पड़ा मिला। जिसका धड़ और शव दोनों लगभग 200 फीट की दूर पड़े हुए थे।आधार कार्ड से उसकी पहचान जलारी घाटी कानपुर उदयपुर निवासी सुशील कल्याण दास रोचवानी के रूप में हुई।इंदौर उदयपुर ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गई।सूचना पर उदयपुर जी आर पी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया। आधार कार्ड के आधार पर उसके परिवार से संपर्क किया गया। सुशील का साढू और अन्य रिश्तेदार उदयपुर से कपासन पहुंचे।जीआरपी थाना उदयपुर के हेड कांस्टेबल नरेंद्रसिंह ने बताया की सुशील इंदौर से इलाज करा ट्रेन से उदयपुर लोट रहा था। ट्रेन से गिर जाने और कट जाने से यह हादसा हुआ। सुशील का शव और धड़ कुछ दूरी पर पड़े मिले। उसका हाथ भी कट गया।शव मोर्चरी में रखवाया गया हैं। आधार कार्ड के आधार पर उदयपुर में उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें बुलाया गया। जिन्होंने मृतक की पहचान की।जीआरपी थाना उदयपुर एसएचओ नेहा राजपुरोहित भी मौके पर जाप्ता के साथ पहुंची और मौका मुआयना कर कार्रवाई शुरू की।