views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा थाने पर गत वर्ष नवम्बर माह में दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करा 50 लाख रुपयों की मांग करने के मामले में पुलिस ने शंभूपुरा थाने के हिस्ट्रीशीटर को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस इससे पूछताछ में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गत वर्ष नवम्बर माह में सावा निवासी जावेद खान पुत्र शेर खान ने एक प्रकरण दर्ज करवाया था। इसमें बताया कि उसके विरुद्ध दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर 50 लाख रूपयों की मांग की जा रही है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना शंभूपुरा पर दर्ज प्रकरण का अनुसंधान करते हुए डीएसपी लाभूराम विश्नोई को सौंपा गया। मामले में डीएसपी ने शंभूपुरा थाने के हिस्ट्रीशीटर ख्वाजाबाग के पास सावा निवासी अनिस खान पुत्र हाजी अब्दुल सत्तार खान को चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर अनिस के खिलाफ पूर्व में मारपीट के करीब 5 प्रकरण दर्ज है। मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।