views
सीधा सवाल। कनेरा। कनेरा थाना क्षेत्र में आने वाले मैलाना पंचायत के लूणखंदा गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई युवक की मौत के मामले में समाज के लोगों, रिश्तेदारों ने गुरुवार को हत्या का आरोप लगाते हुवे थाने का घेराव किया है। इसके बाद पुलिस ने पुनः मौका देखा है और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोलह फरवरी को लूणखंदा निवासी कैलाश भील की मौत हो गई थी। इसमें 17 फरवरी को युवक के शव का पोस्टमार्टम भी कराया, जिसमें करंट से मृत्यु होना बताया गया। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के बडे भाई सहित कई परिजन मौजूद थे। बाद में परिजनो ने मना किया कि थाने रिपोर्ट के बारे मे व उसमे दर्ज मृतक की करंट लगने से मृत्यु की बात हमे नहीं बताई। कई दिनो से कैलाश की हत्या या बिजली करंट से मृत्यु का रहस्य बना हुआ था और लोगों में चर्चा भी चल रही थी। परिजन मामले में हत्या का आरोप लगा रहे थे। कैलाश की मौत के मामले का खुलासे के लिए परिजनो सहित समाज जन गुरुवार को पुनः कनेरा थाने में पहुंचे। यहां थानाधिकारी घेवरचंद रेगर को रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि संपत पुत्र हीरालाल धाकड़ के कुएं पर कैलाश गड्ढे मे पडा मिला था। इसके शरीर व मुंह पर चोट के निशान थे और बिजली के मोटर स्टार्टर से करीब तीन सौ मीटर फासला रहा। मृतक कैलाश को महिला के वस्त्र पहनाए हुवे थे। अंडरवियर घुटनो के यहां नीचे पहनी थी। परिजनों की इस शिकायत के बाद कनेरा थाना पुलिस गुरुवार को पुनः घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना की जानकारी ली गई। बालुलाल ने बताया कि पुलिस द्वारा जांच ने वहां उस स्थान पर बिजली करंट नही पाया गया। साथ ही यह भी आरोप है कि खेत मालिक की और से पीड़ित परिवार पर दबाव भी बनाया गया।