views
सीधा सवाल। भादसोड़ा। बानसेन में एक युवक ने अपने घर पर फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन पता चला है कि वह उस समय से मानसिक तौर पर अस्वस्थ चल रहा था। सूचना पर भदेसर पुलिस पहुंची। परिजनों के अनुसार करीब 25 वर्षीय रोशन उर्फ शेरू पुत्र समसुद्दीन मंसूरी सुबह घर पर अकेला था उसके पिता अपने साले की फातिहा के लिए अपने ससुराल उदयपुर के इंटाली गांव गए थे और माता का आज वहां जाने का प्रोग्राम था। इस कारण वह अपने छोटे बेटे के साथ बकरी के लिए घास फूस जुटाने के लिए खेत पर चली गई। छोटा भाई घर पर पहुंचा तो रोशन को अपने कमरे में फंदे पर झूलता देखकर घबरा गया। चाचा नाथू मंसूरी सहित आसपास के लोग दौड़ पड़े और उसे उतारकर जिला चिकित्सालय लाए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सरपंच कन्हैया दास वैष्णव ने बताया कि रोशन मार्बल घिसाई का काम करता था और पूरा परिवार का पालन पोषण उसी के जिम्मे था। पिछले कुछ समय से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था। आज सुबह उसने अचानक फांसी खाकर जान दे दी। उसने अचानक यह कदम क्यों उठाया? पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा।