views
सीधा सवाल। गंगरार। जिले के गंगरार थाना इलाके में सोनियाना पुलिया के पास शनिवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। युवक के शव पर चोटों के निशान मिले हैं। ऐसे में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी हुई है। जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम भी पहुंची, जिसने साक्ष्य जुटाए हैं। जानकारी में सामने आया कि गंगरार थाना इलाके में सोनियाना पुलिया के पास एक युवक या शव पड़ा होने की सूचना मिली। इस पर गंगरार थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक के शरीर पर जगह जगह चोट के निशान बताए गए हैं। ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो पाएगा। यातायात डिप्टी चित्तौड़गढ़ लाभूराम विश्नोई, गंगरार थाने के एएसआई नगजीराम मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका निरीक्षण किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।