views
भाजपा जिला महामंत्री ने दी रिपोर्ट
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी के केसूंदा में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता बंटी आंजना हत्याकांड के बाद अब छोटीसादड़ी में भाजपा के एक नेता को जान से मारने की धमकी मिली है। भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय को धमकी देने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। मामलें को लेकर छोटीसादड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वही, पुलिस को घटना के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए हैं।
जानकारी के अनुसार छोटीसादड़ी निवासी भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप पुत्र कैलाशचन्द्र उपाध्याय ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि निंबाहेड़ा रोड स्थित महाराणा प्रताप बस स्टैंड के पास जिला महामंत्री कार्यालय पर बीती रात को भरत पुत्र विजयराज वैष्णव, मनीष पुत्र कैलाचन्द्र साहु, पंकज पुत्र सूरजमल पूर्बिया निवासी छोटीसादडी एवं इनके साथ करीबन 10 से 12 अन्य व्यक्ति आये। इन्होंने कार्यालय का मुख्य द्वार तोडने का प्रयास किया। आरोपियों ने यहां आकर गाली-गलौज की। कार्यालय के बाहर से पत्थर फेंके और जान से मारने की धमकी दी। यह सारी घटना कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने पुलिस को रिपोर्ट देकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि छोटीसादड़ी के केसूंदा निवासी भाजपा कार्यकर्ता बंटी आंजना की निंबाहेड़ा में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद काफी बवाल हुआ था। इस संबंध में चित्तौड़गढ़ पुलिस ने जांच कर खुलासा किया कि फिरौती देकर बंटी आंजना की हत्या करवाई गई थी। जेल में बंद अरविंद आंजना पर पुरानी रंजिश में हत्या के लिए सुपारी देने का आरोप लगा था।