views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के आबकारी विभाग ने एक आदेश जारी कर के चित्तौड़गढ़ जिला आबकारी अधिकारी मुकेश देवपुरा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं नए अधिकारी को भी चित्तौड़गढ़ में लगाया है, जिन्होंने भी आबकारी की दुकानों के बंदोबस्त को देखते हुए तत्काल प्रभाव से कार्य भार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान आबकारी अधिकारी मुकेश देवपुरा के निलंबन का कारण सामने नहीं आ पाया है। लेकिन आबकारी की दुकानों के बंदोबस्त में कहीं ना कहीं कमी को इसका कारण माना जा रहा है।
जानकारी में सामने आया कि राजस्थान सरकार के वित्त (आबकारी) विभाग के संयुक्त शासन सचिव जसवंतसिंह ने 22 मार्च को आदेश दिया है। इस आदेश के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी चित्तौड़गढ़ निलंबित किया है। राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत आबकारी अधिकारी देवपुरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। साथ ही निलंबन काल के दौरान देवपुरा का मुख्यालय आबकारी आयुक्त कार्यालय उदयपुर रहेगा। वहीं संयुक्त संयुक्त शासन सचिव ने एक और आदेश जारी किया है। इस आदेश में जिला आबकारी अधिकारी (अभियोजन) जयपुर दीप्ति मिश्र को चित्तौड़गढ़ जिला आबकारी अधिकारी लगाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीप्ति मिश्र ने भी शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिला आबकारी अधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है और जिले के आबकारी अधिकारियों की बैठक भी ली है। इसमें आगामी दिनों में होने वाली शराब की दुकानें के बंदोबस्त को लेकर तैयारी की जा रही है। वही निवर्तमान जिला आबकारी अधिकारी मुकेश देवपुरा के निलंबन के कारणों का स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। सूत्रों का कहना है कि इन दिनों चित्तौड़गढ़ जिले में आबकारी की दुकानों का बंदोबस्त कार्य चल रहा है। इसी में ही कहीं ना कहीं कमी रहने की बात सामने आ रही है।