7413
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के रावतभाटा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने कमीशन पाने के चक्कर में तीन लाख 39 हजार रुपए गंवा दिए। महिला की रिपोर्ट साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चित्तौड़गढ़ साइबर थानाधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि रावतभाटा निवासी सोनाली चौधरी पत्नी गौरव गुप्ता ने रिपोर्ट देकर जामनगर, गुजरात निवासी राजेश पंचोली पर ठगी का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में बताया है कि 19 मार्च की शाम व्हाट्सएप पर मैसेज आया। उसमें एक यूट्यूब का लिंक भेजा हुआ था। साथ ही लिखा था कि क्लिक करने पर 50 रुपए मिलेंगे। उसके बाद महिला ने ऐसा ही किया और उसके बाद एक मैसेज आया कि टेलीग्राम के अकाउंट में ऐड हो जाओ। महिला उस अकाउंट में ऐड हो गई, जहां प्रोडक्ट बेच कर कमीशन के साथ ज्यादा रुपए मिलने का लालच दिया गया। उस अकाउंट में महिला से 10 हजार रुपए मांगे गए, महिला ने दे भी दिए। बदले में महिला के अकाउंट में 12 हजार रुपए आए। इस पर महिला को यकीन हो गया। रिपोर्ट में बताया कि 20 मार्च को महिला से पांच हजार रुपए मांगे तो सोनाली ने पहले तो मना किया और बाद में रुपए जमा कर दिए। उसके बाद कमीशन के नाम पर बार-बार रुपए मांगने लगे और जमा रुपए निकालने के लिए और रुपए मांगने लगे। इस पर सोनाली ने लगभग तीन लाख 39 हजार रुपए गंवा दिए। इसके बाद भी ठग ने रुपयों की मांग की थी। इस पर सोनाली ने नहीं जमा करवाएं। सोनाली का कहना था कि प्रोडक्ट बेचने के नाम पर उसके लगभग डेढ़ लाख रुपए कमीशन के अटक रहे थे। इस बारे में अपने पति को सारी बात बताई, जिसके बाद उन्होंने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया।