views
- मीडिया से बोले आईजी उदयपुर अजयपाल लांबा
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ दौरे पर आए आईजी उदयपुर अजयपाल लांबा ने कहा है कि जिले से अफीम और डोडा चूरा की तस्करी होती है। यहां अफीम की खेती होती है वहीं से लीकेज होती है और तस्करों के द्वारा बाहर ले जाई जाती है। इसे रोकने के लिए रेंज स्तरीय कार्य योजना बनाई है। इस कार्य योजना के तहत ऐसे अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। आईजी उदयपुर अजयपाल लांबा कार्य भार ग्रहण के बाद पहली बार चित्तौड़गढ़ आए थे। यहां उन्होंने पुलिस अन्वेषण भवन में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरे संभाग के साथ जिले में संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए संयुक्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही आने वाले समय में आने वाले त्योहारों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण और शांति बनाए रखने के लिए पुलिसिंग को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे संभाग के साथ चित्तौड़गढ़ जिले में भी संगठित अपराधों को करने वाले अपराधियों पर संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में उदयपुर में इस तरह की कार्रवाई में 166 अपराधी पकड़े गए हैं और इस तरह की कार्रवाई पूरे संभाग में आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मनाए जाने वाले त्योहारों को लेकर जिले में सांप्रदायिक माहौल माकूल बनाए रखने के लिए भी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान कई थानाधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया गया है, जिनका समाधान शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और थाना अधिकारियों को पुलिससिंग और बेहतर करने के लिए भी निर्देशित किया गया है, जिससे कि जिले को अपराध मुक्त बनाने में सहयोग मिल सके।
वांछित अपराधियों की धर पकड़ के निर्देश
उदयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ आये। पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक, एएसपी, डीएसपी सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी ली। पेंडिंग प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, अवैध डीजे पर प्रभावी कार्यवाही करने, विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने व आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था संबंधी चर्चा की। आईजीपी अजयपाल लाम्बा के पुलिस लाईन पहुंचने पर एसपी राजन दुष्यंत ने स्वागत किया। उनको सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गई। आईजीपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया व उनके कार्य क्षेत्र व अपराध की जानकारी ली।