views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस टीम ने तीन स्कॉर्पियो सहित 1283 किलो डोडा चूरा, 20 किलो अफीम की बड़ी खेप पकड़ी है। तस्करों ने पुलिस पर फायर कर दिए। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायर किए, जिसमें दो तस्कर घायल हो गए। आरोपियों से 2 अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस भी बरामद किए। जब्त किए मादक पदार्थ का अनुमानित मूल्य करीब तीन करोड़ रुपए बताए है। मामलें में छोटीसादड़ी एसएचओ दीपक कुमार बंजारा की अहम भूमिका रही है।
प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियो की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसमें एएसपी भागचंद मीणा व डिप्टी छोटीसादड़ी मनीष बडगूजर के मार्गदर्शन में थानाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस गश्त करते हुवे कारुण्डा चौराहा पर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। कारूण्डा - गागरोल रोड की तरफ से दो स्कार्पियो गाडी आई, जिसको रोकने का इशारा किया। दोनो के चालक गाडी को निंबाहेडा की तरफ हाईवे रोड पर भगा ले गये। पुलिस द्वारा पिछा कर रोकने के लिये प्रयास किये गये। दोनो के चालक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिये। इस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार पिछा करते हुए हाईवे के किनारे बंद पड़ी होटल एक ट्रक आ जाने से दोनों स्कार्पियो गाडी रूद्राक्ष होटल की खण्डर की दीवार के टकराते ही दोनो चालक ने गाड़ी से उतर कर पुलिस टीम पर फायर किया। स्कार्पियो का चालक व उसका साथी मौके से भाग गये। पुलिस टीम द्वारा फायर किये जिससे दूसरी स्कार्पियो का चालक व उसके साथी मिले। पुलिस ने गिरधारीराम पुत्र लालाराम जाट निवासी भोज थाना बायतु जिला बाडमेर व रमेश पुत्र पोकरराम विश्नोई निवासी फीच जिला जोधपुर को पकड़ा। दोनों वाहनों से अवैध मादक पदार्थ व हथियार मिले। दोनों घायलों को उपचार के लिये सीएचसी छोटीसादडी भेजा, जिन्हें प्रतापगढ़ रेफर किया गया। इसी प्रकार गश्त के दौरान इंचार्ज थाना गोपालसिंह मय टीम के द्वारा तीन गुण्डा तिराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। चरलिया चापडोल रोड की तरफ से एक स्कार्पियो आई, जिसको रोकने का प्रयास किया। चालक स्कार्पियो को नही रोक पुनः चरलिया चापडोल कर तरफ भगा कर ले गया। इसका पीछा किया जो गाडी को थोडी आगे ले जाकर गाडी को छोड़ कर भाग गये। स्कार्पियो गाड़ी की तलाशी लेने पर इसमें 24 कट्टो में भरा 400 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा व स्कार्पियो गाडी को जब्त किया गया। दोनों घटनाओ पर पुलिस थाना छोटीसादडी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व मौके से फरार आरोपियों की तलाश जारी है।