views
सीधा सवाल । चित्तौडग़ढ़। जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों से 1 किलो 50 ग्राम अवैध अफीम जप्त की है। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी दोनों आरोपी अफीम को बनियान के अंदर छुपा कर ले जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी शंभूपुरा अध्यात्म गौतम द्वारा अपने थाने के जाब्ता के साथ गुरुवार को नेशनल हाईवे सामरी चौराया पहुंच नाकाबंदी की। नाकाबन्दी के दौरान निम्बाहेडा की तरफ से एक बिना नम्बरी आई, जिस पर दो युवक बैठे थे। पुलिस ने युवकों को रोक पूछताछ की। चालक का नाम मध्यप्रदेश के निनोरा थाना पिपलीयामडी जिला मन्दसौर निवासी रवि पुत्र ओमप्रकाश पाटीदार व उसके साथी का नाम खोकरा थाना पिपलीयामंडी जिला मन्दसौर निवासी निलेश पुत्र बाबुलाल पाटीदार बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी ली तो रवि पाटीदार की शर्ट के अन्दर पहनी बनियान के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली में 526 ग्राम व निलेश पाटीदार की शर्ट के अन्दर पहनी बनियान के अन्दर प्लास्टिक की थैली में 524 ग्राम अवैध अफीम मिली। इसका कुल वजन 1 किलो 50 ग्राम हुआ। अवैध अफीम व बाइक को नियमानुसार जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में थाना शभूपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
इस कार्यवाही में शंभूपुरा थानाधिकारी अध्यात्म गौतम, एएसआई कैलाशचन्द्र, हैड कांस्टेबल सकेन्द्र सिंह, महावीर कुमार, लोकेश कुमार, रामेश्वर, रामकिशन, पुनम व गजेन्द्र सिंह शामिल थे।