views
125 किलो जब्त डोडा चूरा की तस्करी में संलिप्तता
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस द्वारा 27 मार्च को पकड़े गए 125 किलो अवैध डोडा चूरा को नष्ट नहीं कर विक्रय कराने के मामले में जांच अधिकारी ने नारकोटिक्स विभाग के दो कर्मियों की संलिप्तता जाहिर की है। दोनों कर्मियों को थाना राशमी पर तलब कर पूछताछ की जाएगी। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 27 मार्च को कपासन थाना पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली से 125 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्ती के मामले में गिरफ्तार आरोपी कांकरिया निवासी सीताराम पुत्र कवलचन्द जाट से अनुसंधान के दौरान पुलिस पूछताछ में कंवलचंद के खेत में अफीम फसल को नारकोटिक्स विभाग खण्ड द्वितीय चित्तौडगढ के कर्मियों द्वारा नष्टीकरण प्रार्थना पत्र के बाद भी नष्ट नही कर आरोपी से मिली भगत कर उक्त फसल के डोडा चूरा को अवैध रूप से विक्रय करने हेतु सीताराम को दे दी थी। मामले में जांच के दौरान नारकोटिक्स विभाग खण्ड द्वितीय चित्तौडगढ से अफीम फसल हकवाई के संबंध मे दस्तावेजी साक्ष्य के रूप मे हकवाई प्रार्थना पत्र, पंचनामा, मौके के फोटोग्राफ और तकनीकी साक्ष्य का संकलन किया गया। पुलिस जांच में हकवाई करवाने वाले अधिकारी का नाम जेपी मीणा व सहयोगी का नाम रोहित रंजन स्पष्ट हुआ। दोनों ही नारकोटिक्स कर्मियों व इस कार्य में अन्य सहयोगियों को थाना राशमी पर आइंदा तलब कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।