views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। एनडीपीएस एक्ट के मामले छोटीसादड़ी थाने में बंद तीन आरोपियों की कोरोना की एंटी रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तीनों आरोपी एनडीपीएस के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे थे। डीएसपी मनीष बड़गुजर ने बताया कि ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे तीन आरोपियों का स्वास्थ परीक्षण कराया था। आरोपियों की तबीयत खराब होने पर कोरोना की जांच कराई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। तीनों कैदियों के नाम संजय, मुकेश और भीम सिंह है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पुलिस पर फायरिंग और एनडीपीएस के मामले में छोटीसादड़ी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि शनिवार को एंटी रैपिड टेस्ट किट की रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने पर उन्हें प्रतापगढ़ जिला अस्पताल लाया गया। जहां अस्पताल प्रशासन ने तीनों कैदियों को सुरक्षा के साथ भर्ती किया है। चिकित्सक के अनुसार तीनों कैदियों को हल्की सर्दी, खांसी, जुकाम है, लेकिन बुखार नहीं है। हालांकि अभी तीनों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं आई है।