10794
views
views
सीधा सवाल। सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। तमिलनाडु से अपने घर भीलवाड़ा जिले में लौट रहे एक युवक की मौत हो गई। इसके प्रारंभिक रूप से चलती ट्रेन से गिर कर मौत होने की बात कही जा रही है। यह हादसा चित्तौड़गढ़ शहर में बीएसएनएल कार्यालय के पास रेलवे ट्रेक पर हुई है। बुधवार सुबह रेलवे थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
रेलवे थाना चित्तौड़गढ़ के हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात स्टेशन मास्टर का फोन आया कि बीएसएनएल कार्यालय के पास पटरी पर एक शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो एक युवक का शव पड़ा हुआ था। मृतक के शव को चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। सुबह जब मृतक के बंद पड़े मोबाइल से सिम निकाल कर फोन किया तो उसकी पहचान पिताष, बागौर, भीलवाड़ा निवासी दीपक (30) पुत्र ओमप्रकाश गवारिया के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक के जेब से उज्जैन से भीलवाड़ा की एक टिकट भी मिली थी। इसके अलावा अलग-अलग दो-तीन टिकट उसके जेब में रखे हुए थे। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां मृतक के रिश्तेदार और चंदेरिया पार्षद दिनेश गवारिया ने बताया कि दीपक गवारिया तमिलनाडु में आइसक्रीम की ठेला लगाता था। दो दिन पहले तमिलनाडु से दीपक भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ था। कल ही उज्जैन से भीलवाड़ा की टिकट ली थी। उन्होंने बताया कि दीपक की बहन मंजू गवारिया चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया क्षेत्र में रहती थी। मंगलवार रात को 8 बजे उसने अपनी बहन को फोन कर कहा कि वह रात 10.30 बजे चंदेरिया पहुंच जाएगा। फिर सुबह भीलवाड़ा जाएगा। लेकिन इससे पहले ही चित्तौड़गढ़ में हादसा हो गया। सुबह सूचना मिलते ही परिवार वाले चित्तौड़गढ़ पहुंचे। यहां रेलवे थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि दीपक की 5 साल पहले ही शादी हुई थी और उसके 2 साल का एक बच्चा भी है।