3486
views
views
सीधा सवाल। कपासन। निकटवर्ती गुजरिया खेड़ी से पावटिया मार्ग पर खेत में काट कर रखी 5 बीघा गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे फसल जल कर राख हो गई।चित्तौड़गढ़ से आई दमकल ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार कपासन नगर के निवासी रामेश्वर पुत्र किशन जाट का गुजरिया खेड़ी पावटीया मार्ग के पास स्थित खेत पर लगभग 5 बीघा गेहूं की फसल काट कर रखी हुई थी। जिसमें गुरुवार अपराह्न में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। सूचना पर चित्तौड़गढ़ से आई दमकल ने आग पर काबू पाया। तब तक वहां पड़ी फसल जल कर नष्ट हो चुकी थी।