views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में रहने वाले एक युवक ने गत दिनों ड्रीम-11 पर करीब दो करोड़ की राशि जीती थी। लेकिन अब इसकी आईडी को हैकर ने हैक कर ली। ऐसे में इसकी जो राशि थी वह अटक कर रह गई। यह युवक राशि नहीं निकाल पा रहा है। ऐसे में इसने अब साइबर पुलिस थाना चित्तौड़गढ़ में रिपोर्ट दी है। साइबर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुवे मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक ने अज्ञात लोगों पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है।
जानकारी में सामने आया कि जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में आने वाले कसाराखेडी निवासी अनिल पुत्र नारायणलाल साहू की आईडी हैक हुई है। प्रार्थी ने पुलिस थाने पर दी गई रिपोर्ट में बताया उसने गत दिनों ड्रीम 11 एप पर टीम बनाई थी। इसमें उसने 4 अप्रैल को डीएल वर्सेस जीटी के बीच जो मैच हुआ था, उसमें 49 रुपए वाला कॉन्टेस्ट ज्वाइन किया था।इसमें अनिल साहू को प्रथम स्थान मिला और इसे 2 करोड़ रुपए ड्रीम एप की आईडी में मिल गए थे। टैक्स कटने के बाद अनिल की आईडी में करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए आए। इसमें से अनिल ने दो लाख 10 हजार रुपए निकाले थे। एप के वॉलेट में करीब एक करोड़ 37 लाख 89 हजार 800 रुपए बाकी थे। इस नंबर से आईडी को रजिस्टर्ड कर रखा था। इस नंबर को किसी हैकर ने पोर्ट करवा ली। हैकर के आईडी को पोर्ट करने से अब अनिल अपनी आईडी लॉगिन नहीं कर पा रहा है। इतना ही नहीं हैकर अलग अलग नंबरों से फोन करके बार बार धमकी दे रहा है। इसके अलावा आईडी में जो नंबर रजिस्टर्ड है, वो नंबर भी पूछ रहा था। रिपोर्ट में बताया कि अनिल साहू ने बताया कि यह ऐप अभी हैकर यूज कर रहा है।