18921
views
views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। शहर के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को टैंकर से तेल चोरी के दौरान हुवे हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। इसके शव का पोस्टमार्टम करवाया है। परिजन और पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंचे है। जानकारी में सामने आया कि ओछड़ी टोल नाके के निकट स्थित एक ढाबे पर टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी किया जा रहा था। इस दौरान अचानक आग लग गई। इसमें तीन जने झुलस गए थे। इसमें से एक राहुल ओड ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी ही है। सदर इंचार्ज मोतीराम सारण जिला चिकित्सालय पहुंचे है। उन्होंने बताया कि राहुल के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। दो अन्य 80 प्रतिशत झुलसे है, जिनका भी उपचार जारी है।