12243
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत कीर खेड़ा संगम मार्ग पर स्थित मवेशियों के एक बाड़े में बुधवार मध्यरात्रि अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इसमें तीन मवेशियों की जिंदा जल कर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक मवेशी झुलस गए। इनका उपचार पशु चिकित्सालय में किया जा रहा है।
नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के पार्षद छोटू माली ने बताया कि बीती रात करीब 1 बजे संगम मार्ग कीरखेड़ा स्थित तुलसीराम माली के खेत में बने हुए मवेशियों को बांधने के बाड़े में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इसमें बाड़े में बंधी हुई एक गाय और दो बछड़े की जल जाने से मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक गोवंश झुलस गए, जिनका उपचार पशु चिकित्सालय में जारी है। क्षेत्रीय पार्षद कन्हैयालाल माली ने बताया कि मध्य रात्रि करीब 12 से 1 के बीच बाड़े में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर कोतवाली थाना पुलिस और नगर परिषद की दमकल को आग लगने की घटना की सूचना दी गई। इस पर इनके मौके पर पहुंचने से पहले ही एक गाय और दो बछड़े की जल कर मौत हो चुकी थी। वहीं करीब आधा दर्जन से अधिक गोवंश झुलस गए। उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा कर मृतक मवेशियों का पोस्टमार्टम करा कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।