5901
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले सेमलपुरा गांव में ट्रैक्टर हादसे में एक वृद्ध की मौत के मामले में शव लेने को लेकर विवाद हो गया। वृद्ध के अंतिम संस्कार और घर की चाबियों को लेकर रविवार को कथित पत्नी और पूर्व पत्नी की बेटियों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। इसकी जानकारी मिली तो पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाईश के बाद शव को उसको पुत्रियों को सौंपा।
जानकारी में सामने आया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमलपुरा निवासी रामेश्वर लाल पुत्र रामलाल शर्मा की अपने ही घर पर ट्रैक्टर हादसे में मौत हो गई। रामेश्वर लाल ने जैसे ही अपने घर में खड़े ट्रैक्टर को स्टार्ट किया, उस दौरान संभवत गियर के फंस जाने के चलते ट्रैक्टर अचानक चल दिया। इसके कारण रामेश्वरलाल का पांव फंस गया और वो ट्रैक्टर के नीचे आ गया। उस दौरान रामेश्वर लाल अपने घर पर अकेला था। आसपास के लोगों ने उसे घायल देखा तो जिला हॉस्पिटल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। इसकी सूचना से मिली तो दोनों पुत्रियों कैलाशी बाई और हेमलता दोनों उदयपुर से जिला हॉस्पिटल पहुंचे। रविवार को दोनों बेटियां शव को ले जाने लगी। इसी दौरान पिंकी नाम की एक महिला हॉस्पिटल पहुंची और अपने आप को मृतक रामेश्वर लाल की पत्नी बताने लगी। महिला ने शव और घर की चाबी ले जाने का दावा किया। यह सुनते ही पुलिस भी उलझन में पड़ गए। दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मौके पर चित्तौड़गढ़ डिप्टी बुद्धराज टांक, शहर कोतवाल विक्रम सिंह राणावत, बस्सी तहसील दार विपिन चौधरी, सहायक उप निरीक्षक अर्जुन सिंह ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही अड़े रहे। पुलिस ने मौके पर रिश्तेदारों को बुलाया और बातचीत की। इसके बाद यह फैसला किया गया कि शव को उनकी बेटियों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और उनकी बेटियों को सौंप दिया। लेकिन घर की चाबी पुलिस ने किसी को भी नहीं सौंपी। कोतवाली थानाधिकारी विक्रमसिंह ने बताया कि घर की चाबी अभी रखी हुई है। इस मामले में जांच की जाएगी और न्याय अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद ही चाबी सही पक्ष को सौंपी जाएगी।इधर, मृतक की दोनों बेटियों का कहना है कि मृतक उदयपुर के रहने वाले हैं। लेकिन कई सालों से यहां चित्तौड़गढ़ के सेमलपुरा में रहते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी महिला पत्नी होने का दावा कर रही है, वह गलत है। वह सिर्फ उनके पिता के घर में खाना बनाने का काम करती थी। उनके पिता से महिला का कोई भी संबंध नहीं है।