views
विवाह समारोह से लौट रहे थे
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। रविवार को साय उपखंड के गांव फाचर अहिरान के पास निम्बाहेडा चित्तौड़गढ़ हाई वे पर एक ट्राली के अचानक पलट जाने से ट्राली में सवार 2 महिलाओं की मौत हो गई वही छह अन्य घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय मैं लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश के जावद तहसील के गांव तुंबा से सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर सदर थाना अंतर्गत गांव पीर खेड़ा में चैन राम भील के घर आखा तीज के अवसर पर आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने आए थे । और बारात की विदाई उपरांत पुनः अपने गांव तुंबा जा रहे थे की गांव फाचर अहिरान के पास ट्राली के अचानक पलट जाने से ट्राली में सवार 8 जने घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय मैं लाया गया जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने रतनी बाई पत्नी भेरूलाल निवासी तुंबा तहसील जावद व हरी बाई पत्नी हरदेव निवासी नानपरियां को मृत घोषित कर दिया जिन्हे मोर्चरी में रखवाया गया है वही अन्य जगदीश पुत्र भगवान निवासी आटा का खेड़ा भैरूलाल पुत्र हजारी लाल निवासी तुंबा सुगना पत्नी राहुल निवासी मेंलान खेड़ा मांगी बाई पत्नी फूलचंद निवासी मिडकी तारापुर शानू व राजू लाल पुत्र कालू लाल निवासी तुंबा गंभीर घायल हुए जिन का डॉक्टर के आसिफ, डॉक्टर आलोक सोनी, डॉ अमित गोयल, डॉक्टर रोहित शर्मा, एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा त्वरित प्राथमिक उपचार किया गया ।