3801
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में इक्को कार का साइलेंसर चोरी करने का मामला सामने आया है। पूर्व में भी जिले में इस तरह की वारदात हो चुकी है। अब पुनः शहर के कोतवाली थाना इलाके में साइलेंसर चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कार के साइलेंसर में एक महंगी धातु लगती है, जो कि प्रदूषण रोकने में काफी सहायक है। इसी धातु के लिए इक्को कार के साइलेंसर चोरों के निशाने पर है।
कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना इलाके में आने वाले चारभुजा नगर निवासी शिक्षक राधेश्याम पुत्र नाथूलाल पटवा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उनके पास एक मारुति सुज़ुकी इक्को कार है। इसे रोज घर के बाहर ही खड़ा करते हैं। रविवार सुबह जब राधेश्याम बाहर जाने के लिए कार के पास पहुंचा तो देखा कि दो नट बोल्ट नीचे गिरे हुए थे। लेकिन शिक्षक ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि कार का साइलेंसर गायब है। उन्होंने
कार स्टार्ट की लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुई। इस पर शिक्षक ने जांच की तो पता चला कि कार का साइलेंसर गायब था। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात चोर ने कार का साइलेंसर खोल कर चोरी कर लिया, जिसका अनुमानित मूल्य करीब 80 हजार रुपए है। इधर, जानकारी मिली है कि
इक्को कार का साइलेंसर को आसानी से निकाला जा सकता है। इस कार में साइलेंसर केवल 2 बोल्ट पर टिका होता है। इसलिए मेहनत की ज्यादा जरूरत नहीं होती है। इसमें पाए जाने वाला धातु महंगा है। कोतवाली थाना इलाके से पहले जिले के सदर थाना चित्तौड़गढ़ क्षेत्र, मंडफिया और शंभूपुरा में भी इक्को कार से साइलेंसर चोरी की घटनाएं हुई है।