views
चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना इलाके में कलक्टर आवास के सामने प्रताप सर्किल के पास बुधवार दोपहर चलते हुए एक ऑटो ने अचानक आग लग गई। आग तेजी से पूरे ऑटो में फैल गई। इससे ऑटो में चालक सहित दो सवारियां ऑटो से कूद कर भाग निकले। समय रहते पता चलने के कारण बड़ा हादसा टल गया। वहीं आग लगने से ऑटो जल कर राख हो गया। इसके अलावा ऑटो में रखा सोफा सेट सहित अन्य सामग्री जल कर नष्ट हो गई। व्यस्तम मार्ग पर ऑटो में अचानक आग देख राहगीर भी सकते में आ गए। मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल रविमोहन शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल स्टेशन को सूचना दी। दमकल की सहायता से ऑटो में लगी आग बुझाई जा सकी। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
जानकारी में सामने आया कि कलक्टर आवास के सामने बुधवार को यह घटना हुई। एक ऑटो में दो सवारियों और सोफा सेट के सहित अन्य सामग्री भर कर चालक चौथपुरा निवासी गोकुल सिंह रवाना हुआ था। अचानक से चलते हुए ऑटो में अज्ञात कारणों से आग लग गई। चौथापुरा निवासी गोकुल सिंह और दो सवारी ऑटो खड़ा कर नीचे कूद गए। देखते ही देखते ऑटो में आग फैल गई। आग फैलते हुए ऑटो और ऊपर रखा हुआ सोफा सेट व अन्य सामान भी जल कर राख हो गया। ऑटो चालक गोकुलसिंह ने बताया कि वह चिकसी की ओर जा रहा था। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई। इस दौरान यहां से गुजर रहे हेड कांस्टेबल रवि मोहन शर्मा मौके पर ही रुक है और तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल स्टेशन दी। दमकल ने पहुंच का आग बुझाई तब तक ऑटो पूरी तरह से जल चुका था। इधर, सोफा सेट में आग लगने के कारण लपटें काफी ऊंचाई तक गई थी। इससे मौके पर गुजर रहे विद्युत लाइन के तार भी जल गए। इसको देखते हुए तुरंत क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच यातायात व्यवस्था को दुरस्त कराया।