views
सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 27 पर शनिवार प्रातः मांडणा के समीप टायर फटने से अनियंत्रित हुई एक कार रोड़ क्रॉस करके दूसरी लेन में जा रहे ट्रेलर से जाकर भीड़ गई, जिससे कार में सवार 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार कोटा-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर मांडणा के पास शनिवार प्रातः 11 बजे के करीब चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रही एक कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर अपनी लेन एवं डिवाइडर क्रॉस करके विपरीत लेन से गुजर रहे ट्रेलर के अंदर जाकर घुस गई, जिसमें 3 व्यक्तियों के मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। बताया गया कि अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश जा रही गुजरात पासिंग एक कार शनिवार प्रातः मांडणा के समीप टायर फटने से अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा रहे ट्रेलर से जाकर टकरा गई। भीषण दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोगो एवं राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इधर दुर्घटना की जानकारी बेगूं थाना पुलिस को दी गई। कार और ट्रेलर की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ कर चकनाचूर हो गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं राहगीरों ने लोहे के सरियों से कार के दरवाजों को तोड़कर मृतकों के शव एवं घायल को बाहर निकाला। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक वृत बेगूं झाबरमल यादव, बेगूं थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल ने मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जानकारी लेकर मृतकों के शव बेगूं उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए, वही गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया। इधर बेगूं थाना पुलिस भीषण दुर्घटना मे मृतक व्यक्तियों की शिनाख्तगी के प्रयास में जुट गई।