views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। दो दिन पहले ही लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया था। अब इस मामले में एक और पीड़ित सामने आया है। लड़की ने साल 2021 में भी एक और शादी की थी और उससे भी दो लाख रुपए लेकर अगले दिन ही फरार हो गई। लड़की का पूर्व पति चित्तौड़गढ़ पहुंचा और थाना कोतवाली में अपना बयान दर्ज करवाया। हालांकि युवक ने मीडिया के सामने आने से साफ मना कर दिया। वहीं, बताया जा रहा है कि लुटेरी दुल्हन ने उदयपुर के पास एक गांव में उसने एक शादी ओर की थी। इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार ढूंचा बाजार निवासी राजेंद्र पुत्र सुरेश चपलोत की शादी अंकिता जैन उर्फ ट्विंकल के साथ शनिवार को होने वाली थी। शादी से पहले ही पूरे गिरोह की पोल खुल गई और कुछ जने पकड़े गए। इसके बाद मामले में कई खुलासे हुवे। इसमें एक बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, राजेंद्र चपलोत ने अपनी तरफ से कोशिश करते हुए अंकिता के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला की झालरापाटन में उसने एक ओर व्यक्ति से शादी की थी। झालरापाटन निवासी शैतान मल जैन को चित्तौड़गढ़ बुलाया गया, जहां उनका बयान दर्ज किया गया। चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाने में पहुंचे शैतान मल जैन ने बताया कि उनकी शादी नवंबर 2021 में अंकिता जैन नाम की एक लड़की से हुई थी। यह शादी मंदिर में हुई थी। उस दौरान अंकिता जैन के परिवार को दो लाख रुपए, गहने दिए। साथ ही शादी पर करीब दो लाख रुपए ओर खर्च किए थे। शादी के बाद दो दिन अंकिता जैन अपने पति के घर रही। तीसरे दिन सुबह ही उसका भाई उसे लेने के लिए ससुराल पहुंच गया और यह कहा कि माता-पिता की वेडिंग एनिवर्सरी है, उसे बुला रहे हैं। यह कह कर अंकिता अपने भाई के साथ चली गई और फिर वापस नहीं आई। जब दो चार बार शैतान मल जैन अपनी पत्नी अंकिता को लेने गया तो घर पसंद नहीं आने का बहाना कर अंकिता ने आने से मना कर दिया। इस दौरान शैतान मल और अंकिता जैन के परिवार के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद दुल्हन के माता-पिता ने रेप केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद शैतान मल जैन भी वापस कभी अंकिता को लेने नहीं गया।
अलग अलग नाम से थे आधार कार्ड में नाम
शैतान मल जैन का कहना है कि अंकिता के पास अंकिता भील नाम से भी आधार कार्ड था। पुलिस की तलाशी में तीन आधार कार्ड निकले। तीनों में नाम तो समान था लेकिन जाती अलग-अलग थी। एक में अंकिता जैन, दूसरे में अंकिता किशन और तीसरे में अंकिता भील नाम से आधार कार्ड बनाया हुआ था। वहीं, इसके पिता का आधार कार्ड में भी राजेश किशन नाम लिखा हुआ था। जब की माता का नाम सीमा जैन के नाम से ही आधार कार्ड था। पुलिस ने झालरापाटन जिला झालावाड़ निवासी दुल्हन अंकिता पुत्री राजेश जैन, उसकी माता सीमा जैन और उसके प्रेमी बबलू उर्फ साजिद खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।