views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी चित्तौड़गढ़ की टीम ने चाइल्डलाइन चित्तौड़गढ़ के निदेशक भोजराज सिंह पदमपुरा को 16000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है यह रिश्वत की राशि चाइनीस लाइन में किए गए कार्य के बदले मांगी गई थी चाइल्डलाइन के निदेशक को एसीबी कार्यालय लाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है एसीबी चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांधु ने बताया कि उप महानिरीक्षक एसीबी उदयपुर रेंज राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में रिश्वत के मामलों में कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में यह कार्यवाही की गई। इसमें चित्तौड़गढ़ के गांधीनगर निवासी गोपाल पुत्र देवीलाल चावला ने एसीबी चित्तौड़गढ़ में एक रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि चित्तौडगढ से उसके द्वारा चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 में कार्य किया था। इसमें तीन माह अक्टूबर से दिसंबर 2022 का वेतन का चैक देने की ऐवज में माह अगस्त 2022 एवं 15 सितम्बर 2022 के 12000 फर्जी हाजरी बता कर एवं 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक किये गये कार्य की सेलेरी | 4000 रुपए सहीत 16000 रुपए की रिश्वत राशि की मांग की। साथ ही सेलेरी प्राप्ति पर एडवांस हस्ताक्षर करवा कर अगस्त व सितम्बर माह की सेलेरी परिवादी के खाते में डाल कर 16000 हजार रुपए की रिश्वत ली। रिश्वत की राशि लेते ही एसीबी की टीम ने इशारा पाकर मौके पर पहुंची। रिश्वत लेते आरोपी भोजराज सिंह पुत्र दलपत सिंह राजपूत निवासी पार्श्वनाथ विहार बिलिया रोड तितरडी उदयपुर, हाल निदेशक चाईल्ड लाईन चित्तौडगढ को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। एसीबी की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यालय लेकर आई है। इससे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी को एसीबी के एएसपी कैलाशसिंह सांदू के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक दयालाल चौहान, हेड कांस्टेबल दलपत सिंह, ओम प्रकाश, श्याम लाल, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, मान सिंह, महिला कांस्टेबल आशा कुमारी, चालक शेर सिंह की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।