views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। जिले के निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले कल्याणपुरा निवासी विनोद कीर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम की अच्छी खासी परेड करवा दी। आरोपी की स्वीकारोक्ति के बाद 3 घंटे से ज्यादा तक शहर में पद्मिनी होटल के पास बेड़च नदी खंगाली। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने हत्या के बाद पिस्तौल बेडच नदी में फेंकने की बात कही थी। इस पर पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम के सहयोग से नदी में तलाश की l। इसके लिए तकनीकी उपकरण भी लाए गए थे। लेकिन अंदर पिस्तौल नहीं मिली। साथ ही नदी में जलकुंभी होने के कारण भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिले के कल्याणपुरा निवासी विनोद कीर की गुमशुदगी निंबाहेड़ा कोतवाली थाने में दर्ज हुई थी। रिपोर्ट देने के दौरान परिजनों ने आखिरी बार उसको चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना क्षेत्र में आने वाले गणेशपुरा निवासी शेरू कीर के साथ जाने की बात कही थी ऐसे में पुलिस ने आरोपी शेरू कीर को पकड़ा, जिसने पूछताछ में विनोद कीर की हत्या कर के शव माताजी की पांडोली के जंगल में जलाने की बात स्वीकार की थी। इस पर पुलिस ने 3 दिन पूर्व रात को माताजी की पांडोली के जंगल से विनोद कीर के शरीर के अधजले अवशेष बरामद किए थे। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही थी। हत्या का कारण सामने नहीं आया लेकिन आरोपी ने हत्या की वारदात के बाद पिस्तौल को चित्तौड़गढ़ शहर से होकर गुजर रही बेडच नदी में पद्मिनी होटल के निकट स्थित पुलिया से पानी में फेंकने की बात स्वीकार की। इस पर निंबाहेड़ा कोतवाली थाने से एक टीम आरोपी को लेकर चित्तौड़गढ़ पहुंची। यहां सुबह करीब 11 बजे से निंबाहेड़ा पुलिस तथा चित्तौड़गढ़ सिविल डिफेंस की टीम ने पिस्तौल की तलाशी के लिए अभियान शुरू कर दिया। सिविल डिफेंस की टीम ने ट्यूब की सहायता से पिस्तौल की तलाश शुरू की। इसके लिए बकायदा वाटरप्रूफ कैमरे और चुंबक की मदद भी ली गई थी। वाटरप्रूफ कैमरे को लैपटॉप से कनेक्ट कर के स्क्रीन पर नदी के भीतर का नजारा भी देखा जा रहा था। करीब 3 घंटे से ज्यादा समय तक मशकत करने के बाद भी भीतर से पिस्तौल नहीं मिली तो बाद में पुलिस को अपना अभियान रोकना पड़ा। निंबाहेड़ा से आरोपी शेरू कीर को भी कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच चित्तौड़गढ़ लाया गया था। एएसआई नवलराम के नेतृत्व में निंबाहेड़ा पुलिस की टीम चित्तौड़गढ़ पहुंची थी।