views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना इलाके में आने वाले पस्तोली गांव में पैंथर ने रविवार रात को भैंस के दो बछड़ों का शिकार कर लिया। सोमवार सुबह मालिक दूध निकालने गया तो इस बात की जानकारी हुई। सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। पस्तोली गांव जिला मुख्यालय से सात या आठ किलोमीटर दूर ही है। पैंथर के शिकार के बाद ग्रामीणों में दहशत भी देखने को मिली है। जानकारी में सामने आया कि जिला मुख्यालय के निकट स्थित ग्राम पंचायत सहनवा के पस्तोली गांव में यह घटना हुई है। रविवार रात को गांव में रहने वाले उदय लाल जटिया के बाड़े में रात को पैंथर घुसा। यहां बाड़े में बंधे भैंस के बछड़ों का शिकार कर लिया। इस दौरान उदय लाल जटिया का पूरा परिवार अंदर घर पर सो रहा था। सुबह जब उदयलाल की पत्नी दूध निकालने के लिए बाड़े में गई तो देखा कि दोनों बछड़ों के गर्दन की तरफ से खून निकल रहा है और दोनों की ही मौत हो गई। इसके चिल्लाने को आवाज सुन कर पति भी मौके पर आ गया। साथ ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने आस-पास खेतों में पैंथर को तलाशने का प्रयास किया। बाद में वन विभाग को सूचना भी दी। सूचना मिलने पर वन विभाग चित्तौड़गढ़ की टीम मौके पर पहुंची और उच्च अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी। पशु चिकित्सक को बुलवा कर दोनों बछड़ों का पोस्टमार्टम किया गया। इस संबंध में वन की क्षेत्रीय चौकी के मनोज शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट दे दी गई है। पीड़ित पक्ष को जो भी सुविधा और सहायता दे सकते हैं, वह विभाग द्वारा दिया जाएगा।