views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात को मानपुरा में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। वृद्धा का गला दबा कर नकदी और आभूषण चूरा ले गए। इसकी जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने भी मौका देखा। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मानपुरा निवासी मोहनी बाई पत्नी स्वर्गीय रामलाल सालवी के यहां वारदात हुई है। पीड़िता ने बताया कि बीती रात को करीब 2 बजे अज्ञात चोरों उसके मकान की दीवार की खिड़की तोड़ कर अंदर घुस आए। आरोपियों ने प्रार्थिया हमला किया। साथ ही मुंह व गला दबा दिया। आरोपियों ने रामनवमी व मादलिया को चाकू से काट लिया। प्रार्थिया के पैर में पहनी चांदी की कड़ियां खोलने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं खुल पाई। वही दो चोरों ने तो उसका मुंह व गला दबा कर पांव पकड़ रखे थे। वहीं अन्य चोरों द्वारा कमरे के अंदर रखे ड्रम का ताला तोड़ कर के अंदर डालचंद की पत्नी एवं पुत्रियों के सोने चांदी के जेवरात रखे हुए थे। चोर यहां से करीब 12 तोला वजनी सोने के तथा डेढ़ किलो चांदी के आभूषण सहित करीब नकदी चोरी करके ले गए । मोहिनी बाई का कहना है कि जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते से वापस निकलते हुए देखें है। वही चोरों का मोबाइल जब चोरी कर रहे थे तब एक दूसरे से चोरों द्वारा संपर्क किया जा रहा था। चोर चोरी करने के बाद वहां से रवाना हुए, जिसके बाद मोहनी बाई जैसे तैसे घबराती हुई डालचंद के भांजे गोविंद सालवी को निकट ही मकान में सो रहे थे, उन्हें उठा कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों को एवं पड़ोसियों को सूचना दी। इस पर गांव में जाग हो गई। कोतवाली थाना पुलिस को भी सूचित किया गया। इस पर दुर्ग चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह एवं एएसआई मदनलाल कांस्टेबल रंजीतपूरी आदि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मोहनी बाई के पुत्र डालचंद पुत्र रामलाल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।