views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले सावा कस्बे में सोमवार को दिन दहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है। यहां कस्बे में रहने वाले एक मार्बल व्यवसाई के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोर करीब 7 की नकदी तथा आभूषण चुरा कर ले गए हैं। मार्बल व्यवसाई परिवार के साथ बाहर गया था, जिनके पुनः आने के बाद वारदात का पता चल पाया। इस संबंध में शंभूपुरा थाना पुलिस को सूचना दी गई है। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर चोरी के खुलासे के प्रयास में जुट गई है।
बताया गया है कि शंभूपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले सावा कस्बे में जगदीश मंदिर के पास श्यामसुंदर कोठारी का मकान है। इनके चित्तौड़गढ़ में मार्बल का व्यवसाय है। कोठारी सोमवार को अपने परिवार के साथ भींडर एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। दोपहर में करीब 3.15 बजे लौटे तो इन के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और अज्ञात बदमाश आभूषण चुरा कर ले गए। बताया कि चोर मकान के तीन ताले तोड़ कर अंदर घुसे। कमरे में अलमारी को तोड़ कर 7 लाख की नकदी, 4 तोला सोने के आभूषण, आधा किलो चांदी चुरा कर ले गए। इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी गई और पुलिस को सूचना दी गई। इस पर शंभूपूरा थाना पुलिस तथा सावा चौकी का जाब्ता मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने परिवार से जानकारी जुटा कर तथा मौका देखने के बाद अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वही परिवार के जाने के बाद सूने मकान में चोरी की वारदात में किसी न किसी जानकार का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है।