views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अपने मित्रों और परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर गए जिले के भाणूजा निवासी गोपाल जनवा अपने पुष्कर सरोवर में स्नान करने के दौरान एक परिवार को डूबने से बचाया। सभी ने इसके साहस की सराहना की। जानकारी के अनुसार गोपाल जनवा अपने दो दोस्तों और परिवार के साथ पहले खाटू श्याम और बाद में पुष्कर पहुंचा। यहां सोमवार को पुष्कर सरोवर पर स्नान के दौरान पास में ही दिल्ली से आए एक परिवार के सदस्य स्नान कर रहा था। इस दौरान अचानक परिवार की 5 वर्षीय पुत्री अचानक पांव फिसलने से गहरे पानी में चली गई। पुत्री को डूबता देख पहले मां भी उसे बचाने के लिए कूद गई, जो भी डूबने लग गई। यह देख पिता भी सरोवर में कूद गया लेकिन तीनो को तैरते नहीं आने से डूबने लगे। तभी सरोवर में स्नान कर रहे गोपाल जनवा ने परिवार को डूबता देख सरोवर में छलांग लगा दी और एक एक कर पूरे परिवार को गहरे पानी से निकाल लिया और तीनो की जान बचा ली।
यह देख वहा मौजूद अन्य श्रद्धालुओं और पंडितो ने गोपाल को अपनी जान की परवाह किए बिना पानी में कूद दूसरों की जान बचाने की हिम्मत के लिए धन्यवाद दिया। इसकी जानकारी पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत को भी मिली। इस पर विधायक ने गोपाल से बात कर के उसके साहस और पीठ थपथपाई। साथ ही गोपाल को राज्य स्तर पर सम्मानित करने का आश्वासन भी दिया।