21987
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के बेगू थाना क्षेत्र में आने वाले जोगणिया माता घाटे में बुधवार को तस्करों की गाड़ी ने एक बाइक को चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार की मौत हो गई। बाद में तस्करों की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें तस्करों के भी घायल होने की बात सामने आई है। तस्कर अपने वाहन को छोड़ कर मौके से फरार हो गए। इस हादसे की सूचना मिली तो बेगूं डिप्टी व सीआई मौके पर पहुंचे हैं। अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया है कि यह हादसा जोगणिया माता घाटे में हुआ। इसमें बाइक सवार कैलाश पुत्र चुन्नीलाल धाकड़ की मौत हो गई। तस्करों की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस मामले में अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है।