12852
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। नगर में शुक्रवार रात्रि में कार के चबूतरे को टक्कर मारने के मामले में लोगों को चालक को टोकना भारी पड गया। समुदाय विशेष के एक युवक ने तीन युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के एक गंभीर घायल को उदयपुर रेफर किया गया। घटना के बाद लोगों की भी जमा हो गई और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। इस घटना के बाद पुलिस जाप्ता भी बेगूं में बढ़ा दिया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि बेगूं के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में एक कार चालक ने मकान के चबूतरे के टक्कर मार दी। इस दौरान मोहल्ले के चंदन राव सहित कुछ युवकों द्वारा उलाहना देने पर अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से युवकों पर हमला कर फरार हो गया। चाकूबाजी की घटना में चंदन राव गंभीर घायल हो गया, साथ ही दो अन्य युवकों के भी चाकू से हाथ सहित शरीर पर घाव हो गए। इस पर तीनों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां गंभीर घायल चंदन राव को पहले जिला चिकित्सालय तथा उसके बाद उदयपुर रेफर किया गया। इसके साथ ही दो अन्य का उप जिला चिकित्सालय बेगूं में ही उपचार किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बेगूं नगर के बड़ी संख्या में लोग उप जिला चिकित्सालय पहुंच गए। इधर पुलिस द्वारा भी तत्काल कार्यवाही करते हुए अज्ञात व्यक्ति के परिचितों से पूछताछ के लिए बेगूं थाने पर लाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कार्यवाही में जुटी हुई है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है जो कि समुदाय विशेष का बताया जा रहा है।