views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के राशमी क्षेत्र में रहने वाले के युवक को जॉब का झांसा देकर उसके तीन लाख 47 हजार रुपए ठग लिए गए। व्हाट्सअप पर फ्रीलांसर कम्पनी के नाम से ऑपरेट कर रहे ठगों ने यूट्यूब के वीडियो लाइक करने के बदले में कमीशन देने की बात कही। इस बहाने युवक से अलग अलग किस्तों में रुपए ऐंठ लिए। युवक ने इसकी एक रिपोर्ट साइबर थाने में भी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर साइबर थाने के थाना अधिकारी डिप्टी बद्रीलाल राव को जांच सौंपी गई।
जॉब दिलाने के नाम से की ठगी
राशमी निवासी मुकेश पुत्र रोशन लाल सुवालका ने साइबर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि 16 अप्रैल को उसने ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई किया था। उसी दिन उसके मोबाइल नंबर पर एक फ्रीलांसर कम्पनी से व्हाट्सएप मैसेज आया। कंपनी की ओर से एक युवती ने अपना नाम नेहा बताकर जॉब की डिटेल दी। युवती ने दो यूट्यूब लिंक भेजे और चैनल को सबस्क्राईब करने को कहा। इसी के साथ वीडियो को लाइक करने की भी बात कही। पीड़ित मुकेश ने भी चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लाइक कर दिया। मुकेश को टेलीग्राम में एक नए अकाउंट से जुड़वाया। इसके बाद मुकेश का बैंक अकाउंट नंबर मांगा गया। लेकिन उसने मना कर दिया। इस पर कंपनी ने यूपीआई आईडी मांगी और उसके खाते में 200 रुपए जमा कर दिए।
ज्यादा कमीशन का दिया झांसा
17 अप्रैल को कंपनी ने सबसे पहले 21 टास्क दिए और कहा कि 3 टास्क पूरे करने पर 90 रुपए, 4 से 6 टास्क पूरे करने के 210 रुपए और सभी टास पूरे करने के करने के बाद एक डाटा टास्क दिया जाएगा। जिसमें एक हजार रुपए भेजने पर 20 प्रतिशत ज्यादा कमीशन दिया जाएगा। मुकेश ने एक हजार रुपए ट्रांसफर किए तो उसके बदले में 1410 रुपए उसके अकाउंट में जमा हो गए। इसके बाद तीन हजार रुपए के बदले में 3810 रुपए भी दिए गए। इसके बाद ठगों ने उसे अलग-अलग ट्रेडिंग साइट पर पैसा लगाने के लिए कहा और पीड़ित ने अलग-अलग किस्तों में रुपए भी जमा कर दिए। कभी 30,000 कभी 50,000 और कभी 160000 रुपए जमा किए।
बार-बार रुपए मांगने पर हुआ शक
ठगों ने एक लाख रुपए की मांग भी की थी। इस पर पीड़ित मुकेश ने अपने अकाउंट से 25 हजार और अपनी पत्नी नीलम सुवालका के अकाउंट से 75 हजार रुपए भी जमा किए। आखिर में कंपनी ने वापस एक लाख 60 हजार रुपयों की मांग की। इस पर मुकेश को ठगी होने का शक हुआ। उसके बाद इसने टेलीग्राम पर उस कंपनी को ब्लॉक कर सारी चैट डिलीट कर दी। 16 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच में ठगों ने ऑनलाइन जॉब दिलाने और अलग-अलग कमीशन देने का लालच देकर टोटल 3 लाख 47 हजार रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित ने यह बात किसी को नहीं बताई। जब परिवार को इस बात का पता चला तो उनके समझाने पर साइबर थाने में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।