views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाने से शुक्रवार को फरार हुवे चेन स्नेचिंग के शातिर आरोपी को पुलिस ने रात को ही दबोच लिया। आरोपी के थाने से भागते ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। थाने की पूरी टीम जांच में लग गई। सीसी टीवी फुटेज में आरोपी के शहर से बाहर निकलने की बात सामने नहीं आई। इस पुलिस ने लगातार नजर बना कर रखी और उसे कोतवाली थाना इलाके से ही पकड़ लिया। पुलिस थाने से भागने के संबंध में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर है।
जानकारी में सामने आया कि कोतवाली थाना इलाके के शास्त्रीनगर में चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी गुजरात के नवसारी निवासी मांछी किशोर मोहन उर्फ अजय को नामजद कर लिया। इसे बाद में उदयपुर जेल से जरिए प्रोडक्शन वारंट के गिरफ्तार किया और चित्तौड़गढ़ लाए थे। इस आरोपी को पूछताछ करने के बाद जेल में पेश करना था। इसी दौरान आरोपी कोतवाली थाना परिसर में दीवार फांद कर फरार हो गया। यह जानकारी मिलते ही पुलिस सकते में आ गए। सीआई विक्रम सिंह ने तत्काल कोतवाली थाने के जाप्ते को अलर्ट कर तलाशी शुरू की। पुलिस ने कोतवाली थाने के पीछे वाले मार्ग, अम्बे मार्केट, शास्त्रीनगर आदि क्षेत्रों में तलाश शुरू की लेकिन कहीं भी पता नहीं चल पाया। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज खंगाले, जिसमें वह अम्बे मार्केट इलाके से निकलता हुआ दिखा लेकिन बाद में वह कहीं फुटेज में नहीं आया। इस पर पुलिस को इस बात को अंदेशा हुआ कि आरोपी शहर से बाहर नहीं निकला है और कहीं छिप कर बैठा है। पुलिस ने बाद में भी टीमों को सक्रिय रखा और सादे वस्त्रों में जाप्ता लगा कर विभिन्न स्थानों पर नजर रखी। पुलिस की इसी मेहनत का परिणाम रहा कि रात को इसके बारे में जानकारी मिली। यह शास्त्रीनगर क्षेत्र से बेडच नदी की तरफ जा रहा था। तभी पुलिस की टीम ने इसको पकड़ लिया और थाने लाए। आरोपी के थाने से फरार होने के संबंध में एक और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने जो चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी, उसमें खरीदार को भी नामजद किया था। मामले में पुलिस ने चेन खरीदार उदयपुर निवासी सप्पन पुत्र गौर अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इससे पुलिस की पूछताछ जारी है। इस आरोपी ने दो तौला वजनी सोने की चेन खरीदी थी।