views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कहीं ना कहीं कानून व्यवस्था लचर होने के कारण धर्म परिवर्तन करना हो चाहे धर्म विशेष पर इस प्रकार की सोच हावी करना हो कि कहीं ना कहीं राजस्थान के तालिबानी राज हावी होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठनों को कार्यक्रम करने की अनुमति मिलती है और रामनवमी जैसे त्यौहार पर प्रतिबंध लगाने की बात कही जाती है। टोंक, मालपुरा हो, जयपुर हो, हिंदू पलायन कर रहे हैं। जिन लोगों ने वहां कई त्यौहारों पर हथियारों के साथ पत्थरबाजी की, तलवरबाजी की वे आज खुले आम घूम रहे हैं। कहीं ना कहीं सरकार भी अपराधियों के साथ हैं। इस प्रकार की लचर कानून व्यवस्थाएं कभी राजस्थान में नहीं देखी। कानून व्यवस्था ठीक होती तो बहिन बेटियों के साथ जो दुराचार हो रहा है, महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है, दलित पर अत्याचार हो रहा है, इस प्रकार की घटनाएं राजस्थान में नहीं होती।
सरकार कुर्सी बचाने में लगी रही
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि
सरकार सिर्फ कुर्सी बचाने में लगी हुई है। मुझे लगता है कि सरकार पांच साल के लिए नहीं पांच महीने के लिए चुनी गई है, जहां अंतिम समय में सब कुछ याद आ रहा है। लेकिन जब जनता तय कर चुकी होती है कि आपकी विदाई तय है। सीकर की घटना हो चाहे और कोई घटना, यह घटनाएं निश्चित रूप से दर्शाती है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था जैसी चीज नहीं है। कानून व्यवस्था का अपराधियों में भय नहीं होगा तो अपराध नहीं रुकेंगे। मुझे लगता है कि अपराधियों के साथ सरकार खड़ी है तभी अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है।
साढ़े चार साल में जनता की जेब काटी वह वापस लौटाए
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दो साल सरकार कोविड में घर में रहे। बाकी समय कुर्सी बचाने में रहे। अब जब अंतिम समय आया सरकार का, तब कह रहे है कि हम कुछ राहत से रहे हैं। अगर आप राहत देना चाहते हैं अपने साढ़े चार साल में डीजल और पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतें राजस्थान की जनता से वसूली है, किसान और गरीब से वसूली है तो वह वापस दीजिए। राहत देना चाहते है तो पहले साढ़े चार साल में बिजली की बढ़ी हुई दरें ली और जेब काटी वह वापस दें। आप राहत देना चाहते हैं तो किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करें, जो आपने वादा किया। आपके वादे के कारण हजारों किसानों की जमीन नीलामी होने के कगार पर है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दें जिसका वादा आपने किया। जनता अब जानती है कि आपने राजस्थान को विकास की दृष्टि से साढ़े चार साल पीछे के जाने का कार्य किया। केंद्र सरकार की योजनाओं को हटा लो तो आपने राजस्थान में किया क्या है।
सीएम का चित्तौड़ में स्वागत, जनता मांग रही हिसाब दें
जोशी ने कहा कि सीएम चित्तौड़गढ़ आ रहे है, स्वागत है। लेकिन साढ़े चार साल में आपने जो काम किया है उसका हिसाब जनता मांग रही है। आपके ही विधायक कह रहे हैं कि आपने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया। आपके मंत्री खुल कर कह रहे आपके खिलाफ। सीएम के सलाहकार खुद कह रहे है। इसका मतलब कहीं ना कहीं साढ़े चार में सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड दिए।