views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। एक तरफ प्रदेश में कानून व्यवस्था का दावा करते हुए प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जाकर सभाएं कर रहे हैं। अपराध कम होने का दावा कर रहे हैं। वही चित्तौड़गढ़ जिले के कनेरा में कांग्रेस नेता की दबंगई सामने आई है। वह भी गांधीवादी सीएम अशोक गहलोत के दौरे के एक दिन पहले ही एक घर में और उसके परिवार पर हमला बोला है। जमीनी विवाद के चलते हमला किया गया था। इसमें उसके माता-पिता को चोट लगी है। सबसे बड़ी बात यह रही कि मीडियाकर्मी ने एक दिन पहले ही पुलिस को रिपोर्ट देकर आरोपी कांग्रेस नेता के गाली गलौज करने की रिपोर्ट देकर हमले की आशंका भी जताई थी। लेकिन कनेरा पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। जिसका परिणाम यह निकला कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मीडियाकर्मी पर हमला कर दिया। घायल मीडियाकर्मी देवगिरी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
जानकारी में सामने आया कि मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत के निम्बाहेडा दौरे से पूर्व ही उपखण्ड के कनेरा उपतहसील में सोमवार को कनेरा के ही एक पत्रकार देवगीरी गोस्वामी व उसके परिजनो को कनेरा घाटा क्षेत्र के बेनीपूरिया के कांग्रेसी नेताओं द्वारा धोखे से बुला कर लाठी, सरिए और पाईप से मारपीट की गई। इस संबंध में पीड़ित देवगीरी ने बताया कि कनेरा के पास ही उनके कब्जे की जमीन करीब 3 बिघा जिस पर उसका परिवार करीब 20 साल से खेती करता आ रहा है। सोमवार शाम वह उसके पिता कन्हैयालाल व माता भगवतीबाई के साथ खेत से हंकाई बुवाई का कार्य कर घर आ रहे थे। तभी ट्रैक्टर चालक ने डीजल लेकर बुलाया। इस पर वह बेनीपुरिया रोड पर स्थित धाकड गैस के पास परिवार सहित पहुंचा। यहां पहले से मौजूद कांग्रेस नेता सुनील धाकड पुत्र निर्भय राम धाकड ,रविन्द्र धाकड व भरत धाकड उसके अन्य कई साथियों के साथ मौजूद थे। इन्होने चार पांच गाडियां खडी थी। इन्होंने चारों तरफ से घेरा बंदी कर हमला कर दिया। बेहोश होने तक देवगिरी के साथ मारपीट की। इसकी मां और पिता को भी नहीं छोड़ा। बाद में आरोपी फरार हो गए। हमले में देवगिरी के पेर और हाथ में फैक्चर हो गया। पिता कन्हैया लाल के भी फेक्चर हो गया वही मां के पीठ में गम्भीर चोंटे आई है। इन्होंने 108 को फोन करने पर 108 भी नहीं आई। राहगीरो ने रोक कर बाईक से एक एक को कनेरा चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौडगढ जिला चिकित्सालय में रैफर कर दिया।
सुरक्षा को लेकर दे रखी थी रिपोर्ट
देवगीरी ने बताया कि इन दंबगाईयों द्वारा उसको आय दिन मिल रही धमकीयों को लेकर कनेरा थाना में रिपोर्ट दी गई थी और परिवार की जान माल की सुरक्षा मांगी गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए और सोमवार सांय पूरे परिवार को धोखे से बुला कर जानलेवा हमला कर दिया। पहले जो रिपोर्ट दी थी उसकी जांच कनेरा थाने के एएसआई एएसआई दद्दू सिंह को कार्यवाही सोंपी है। आरोपित सुनील धाकड़ ने जिला परिषद का कांग्रेस से चुनाव लडा था और हार गया था।