views
सीधा सवाल। बेंगू। डीएसटी ने बुधवार रात बेंगू थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 225.740 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित क्रेटा कार को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला विशेष टीम प्रभारी भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु विशेष निर्देश दिए। जिला विशेष टीम को मंगलवार रात बेगूं थाना क्षेत्र में बस्सी, फतेहपुर रोड पर एक संदिग्ध क्रेटा कार दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस टीम ने कार को रुकवाने का प्रयास किया तो चालक कार को तेज गति से भगाकर आरोली टोल की तरफ ले गया जिसका पुलिस टीम ने लगातार पीछा किया। पुलिस टीम को पीछा करता देख कार चालक व उसका साथी आरोली टोल के आगे कार को छोड़कर भाग गये। जिनका पुलिस टीम ने काफी पीछा किया किन्तु रात का समय होने के कारण दोनों भागने में सफल रहे।
जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना से भगवान लाल मेघवाल पु.नि.थानाधिकारी बेगूं को अवगत कराया। जिस पर थानाधिकारी जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। गाड़ी में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस ने नियमानुसार कार की तलाशी ली तो 12 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला जिसका कुल वजन 225.740 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने उक्त अवैध अफीम डोडा चूरा व कार को जब्त कर लिया। पुलिस थाना बेंगू पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष टीम, भगवान लाल मेघवाल पु.नि. थानाधिकारी बेंगू , हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह, अजय, दुर्गाराम, दिनेश, श्रीभान, दिलखुश, गोविन्द, राजेन्द्र चालक कानिस्टेबल फोरू लाल की अहम भूमिका रही। कांस्टेबल अजय की विशेष भूमिका रही।