views
सीधा सवाल। बेगूं। अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बेगूं थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को 350 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेशानुक्रम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा, पुलिस उप अधीक्षक वृत्त बेगूं झाबरमल यादव के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में बेगूं पुलिस थाना द्वारा 350 ग्राम अवैध अफीम परिवहन करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की है। बताया गया कि शुक्रवार रात्रि को एसआई अजयराज सिंह मय जाप्ता स.उ.नि. मामराज, कांस्टेबल हरिओम, नरेन्द्र मय आवश्यक अनुसंधान सामग्री के थाना क्षेत्र के चेंची मार्ग की तरफ गश्त के लिए रवाना हुए। गश्त के दौरान धामंचा रोड पर स्थित रातीतलाई विद्यालय के सामने सेमलिया की तरफ से एक मोटरसाईकिल पुलिस दल के वाहन की रोशनी मे आती हुई दिखाई दी, जिसका चालक पुलिस वाहन को देख कर मोटरसाईकिल को रोड पर ही छोड कर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने पीछा करके पकडा। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चालक से नाम एवं पता पूछा तो उसने अपना नाम राजकुमार पिता हीरालाल जाति बलाई उम्र 27 साल निवासी खरडी थाना बेगूं होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 350 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। इस पर पुलिस टीम द्वारा राजकुमार बलाई को गिरफ्तार कर अवैध अफीम एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।