views
पुलिस ने लिया कब्जे में,करवाया पोस्टमार्टम
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़ । डुंगला उपखंड क्षेत्र के रावतपुरा ग्राम पंचायत के रेलवे स्टेशन कानोड़ रोड स्थित भेरुनाथ ऑटो सर्विस सेंटर के बाहर बनी पानी की प्याऊ कुंडी के पास लगभग 7 माह के बालक का भ्रूण मिलने से लोगो में सनसनी फ़ैल गई । स्थानीय भेरुनाथ ऑटो सर्विस सेंटर के मालिक भेरू लाल ने नजदीक पुलिस थाना कानोड़ में शिकायत की जिस पर कानोड़ पुलिस मौके पर पहुंची, परंतु मामला चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला थाने का होने से डूंगला थाने को सूचना दी। जिस पर डुंगला पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक मय जॉबते के मौके पर पहुंचे और बालक भ्रूण को कब्जे में लेकर डुंगला सीएचसी पर पहुंचाया। भेरुनाथ ऑटो सर्विस सेंटर के मालिक भेरू लाल शर्मा ने डुंगला पुलिस थाना में रिपोर्ट दी । डूंगला पुलिस द्वारा रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की। तथा जांच शुरू कर दी है। जानकारी में सहायक उपनिरीक्षक प्रेम नाथ ने बताया कि भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए डुंगला सीएचसी भेजा गया है। जहां पर ग्रामीणों की मौजूदगी में डॉक्टर की जूरिस्ट टीम ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के पश्चात ग्रामीणों द्वारा भ्रूण का अंतिम संस्कार किया। इस मौके पर सेकड़ो की तादाद में ग्रामीण सहयोग के लिए उपस्थित थे।