views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। डूंगला उपखंड क्षेत्र के संगेसरा ग्राम में स्थित चामुंडा माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने 2 जुलाई को रात्रि मे माताजी के आभूषण, नकदी तथा तलवार चोरी कर ले गए। पुजारी द्वारा सुबह मंदिर पर जाने पर पता चला कि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुजारी ने सरपंच सहित ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। जिस पर ग्रामीण सहित सरपंच मंदिर पर पहुंचे। पुलिस को सूचित किया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों सहित पुलिस ने मंदिर में लगे कैमरों से सीसी फूटीज निकालें। सीसी फुटेज के अनुसार अज्ञात चोरों की संख्या 3 सामने आई है। तथा चोरों ने सरिये सबल से मंदिर में तोड़फोड़ करने की वारदात कैमरे मे कैद हुई। जानकारी में मंगलवाड़ थाना एसएचओ किलानिया ने बताया कि संगेसरा स्थित माता जी के मंदिर से अज्ञात चोरों ने 2 जुलाई को माताजी के आभूषण,नगदी तथा तलवार चुरा कर ले गए। जिसकी अनुमानित लागत 25000 आंकी जा रही है। माताजी के पुजारी ने मंगलवाड़ थाने में चोरी की वारदात की रिपोर्ट दीं। रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा कर अनुसंधान जारी है। इधर पुलिस ने बताया कि चोरों ने तलवार कुछ ही दूरी के स्थान पर छोड़ कर चले गए। चोरों ने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे इनकी संख्या 3 बताई गई है।