views
सीधा सवाल । चितौड़गढ़ । निंबाहेड़ा में वंडर चौराहे पर हुआ हादसा, जिसमे हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई , वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका जिला चिकत्सालय में ईलाज किया जा रहा है,जानकारी अनुसार वंडर पुलिया से पहले निम्बाहेडा की तरफ आने वाले रास्ते से पहले दो ट्रेलर की आमने सामने से भिडंत हो गई जिसमे सवार दो युवक केबिन में ही फस गए मौके से निकल रहे उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया ने साहस दिखाते हुए ट्रक में फंसे चालकों को निकाला बाहर, और एक घायल को खुद की गाड़ी से ही पहुंचाया निम्बाहेड़ा जिला अस्पताल वही , दूसरे चालक को ट्रक से बाहर निकला तब तक एम्बुलेंस आ गई थी दूसरे चालक को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहा दूसरे घायल को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया, जिसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मौके पर सैंकड़ों की तादात में में लोग एकत्र हो गए। रोड के दोनो तरफ वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलते ही निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया। एक गंभीर घायल चालक का निम्बाहेड़ा जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मृतक व घायल चालक के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।