views
सीधा सवाल। गंगरार। ट्रेन की चपेट में आने से मेवाड़ विश्वविद्यालय की छात्र की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मेवाड़ विश्वविद्यालय का एक छात्र ट्रेन के द्वारा घर से हॉस्टल की तरफ आ रहा था। उसी दौरान चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान उसका पैर फिसलने से रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने तत्काल घायल छात्र को सांवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितोड़गढ पहुंचाया। दुर्घटना के दौरान छात्र की गंभीर अवस्था को देखते हुए तत्काल उसे आगे के इलाज हेतु उदयपुर रेफर किया गया। वही छात्र अटल बिहारी चौधरी निवासी मुंगेर बिहार जो वर्तमान समय में गंगरार स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। ओर उसकी स्थिति बिगड़ती गई और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। उसके शव को चित्तौड़गढ़ अस्पताल मे रखवाया गया एवं परिजनों को इस घटना के संबंध मे सूचना दी गई।