views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा
निंम्बाहेड़ा बडौली माधोसिंह रोड पर शनिवार को टाटा कम्पनी की एक छः माह पहले खरीदी गई नई कार में अचानक आग लग जाने दशहत फैल गई कार मालिक ने अपनी सुझबुझ से वाहन छोड बाहर निकल अपनी जान बचाई। बोहेडा बांसी में पशुचिकित्सालय में कार्यरत डाक्टर मनीष शर्मा ने जानकारी देते हऐ बताया कि हाल ही बैक से ऋण लेकर टाटा कम्पनी की एक पेट्रोल सीएनजी कार जनवरी 2023 में खरीदी बोहेडा से बम्बोरी वाया लसडावन होकर निम्बाहेडा आ रहा था रास्ते में सीएनजी खत्म हो गई थी और चलते चलते अचानक इंजन के वहां से कुछ आवाज आई और हल्का धूआ निकलता दिखाई दिया तो वाहन रोक कर बोनट खोलने लगा लेकिन बोनट खुला नही वाहन में रखे आग बुजाने के यंत्र से भी आग बुजाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली और देखते ही देखते कार का आगे का हिस्सा धू धू करके जलने लगा। रास्ते से गुजरने वाले राहगीरो ने भी आग बुजाने का प्रयास किया ये तो गनीमत रही की पेट्रोल टंकी तक आग नही पहूंची और समय पर फायर ब्रीगेड ने मोके पर पहूंच आग पर काबु पा लीया वरना बडा हादसा हो सकता था, कार का आगे का हिस्सा पुरी तरह जल चुका है।