views
करीब 20 वार करने के बाद लहुलुहान हालत में छोड दोनो हुऐ फरार
सीधा सवाल । निम्बाहेडा।
तेरह साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक पर उसकी महिला पार्टनर और उसके बेटे ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे घायल कर उसे लहुलुहान हालत में छोड दोनो फरार हो गये । इस दौरान युवक ने 3 मिनट का वीडियो भी बनाया। इसमें आरोपी महिला अपने बेटे के दोस्त के साथ भागते हुए दिखाई दे रही है।
निंबाहेड़ा थाना के हेड कॉन्स्टेबल तेज सिंह ने बताया कि 38 वर्शिय राकेश चंदेल पुत्र मदन को गले में 11 टांके आए है जिसे गम्भीर हालत में चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है। उन्होने बताया शुक्रवार को पीड़ित का बयान लेने के बाद आरोपी यशोदा शर्मा और उसके बेटे सनी शर्मा (20) के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर लिया गया है, पीड़ित ने बताया कि वह महिला के साथ 13 साल से लिव-इन में रह रहा है।
लहूलुहान हालत में मांगता रहा मदद
जानकारी अनुसार 5 जुलाई रात करीब 10.30 बजे उक्त वारदात घटीत हुई जिसमें पिडित के गर्दन, गला, पीठ और सीने समेत करीब 20 जगहो पर चाकु के वार सहने के बाद युवक कटे गले को पकड़े हुए लहूलुहान हालत में घर से बाहर आकर मदद मांगता रहा लेकिन किसी ने कोई मदद नही की ओर करीब एक किलोमीटर दौड़ता हुआ वह स्थानीय जिला अस्पताल पहुंचा।
प्लानिंग के साथ किया हमला
राकेश चंदेल मूलतः मध्य प्रदेश के जावद का रहने वाला है ओर पिछले करीब 13 साल से वह निंबाहेड़ा के जयंत नगर में किराए के मकान में यशोदा शर्मा के साथ लिव-इन में रह रहा है, और नूर महल रोड पर कपड़ों की दुकान चलाता है, 5 जुलाई को रात करीब 10.30 बजे दुकान से घर लौटा था, घर में पहले से यशोदा, बेटा सनी और उसका एक दोस्त बैठा था। इस दौरान महिला ने राकेश को पकड़ लिया और सनी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के बाद सनी फरार हो गया और यशोदा अपने बेटे के दोस्त के साथ भाग गई।
बेटे को कर्ज लेकर सिंगापुर में पढ़ाया
पीड़ित राकेश ने बताया कि 6 लाख रुपए कर्ज लेकर यशोदा के बेटे सनी शर्मा को सिंगापुर पढ़ने के लिए भेजा था। वह चार महीने पहले ही होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके लौटा था। इसके बाद वह दुकान पर ही बैठता था।
बेवजह के खर्च को लेकर होता था झगड़ा
पीड़ित राकेश द्वारा दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसने नूर महल रोड पर दुकान किराए पर ले रखी है। उसके लिए करीब दो लाख रुपए एडवांस किराया जमा कराया था, आर्थिक स्थिति खराब हुई तो डेढ़ लाख रुपए का कर्जा लिया था। यशोदा उससेे बेवजह का बहुत खर्च करवाती थी, जिसे लेकर अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था, उसने मुझे जान से मारने का प्लान बनाया था, इसके लिए गले पर चाकू से कई वार किए।
खुद का वीडियो बनाया
राकेश ने अपना वीडियो भी बनाया, जिसमें वह खून से लथपथ नजर आ रहा है और घर से बाहर जा रहा है। वीडियो में उसके पीछे से एक स्कूटी पर महिला और उसका साथी जाता हुआ दिखाई देता है। जिनके लिए वह कहता है कि इन लोगों ने मेरा गला काट दिया, इसके बाद वह कहता है- ‘‘अरे मुझे हॉस्पिटल छोड़ दो’’।