10857
views
views
सीधा सवाल ।निम्बाहेड़ा। उपखण्ड में बिनोता के टाटरमाला चौराहे पर डम्पर के हाइटेंशन लाइन को छूने से 2 युवक गंभीर झुलस गए, दोनों युवक नीमच जिले के निवासी है, जो की मजदूरी करते है ओर डम्पर में गिट्टी भरकर बिनोता क्षेत्र से निकल रहे थे इसी दौरान टाटरमाला चौराहे पर डम्पर के हाइटेंशन लाइन के सम्पर्क में आने से डम्पर में सवार 40 वर्षीय जगदीश पुत्र कनी राम नायक निवासी धनोरा कला व 30 वर्षीय अनिल बंजारा निवासी चिताखेड़ा जिला नीमच मध्य प्रदेश दोनों झुलस गए। जिन्हें तुरंत ही एम्बुलेंस से निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय लाया गया, जहाँ दोनों का उपचार जारी है, एक युवक की हालत गंभीर है, सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।