16506
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में उपचार के दौरान हुए अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बाद एक बालक की मौत के मामले में बीती रात को परिजनों ने जिला चिकित्सालय में हंगामा खड़ा कर दिया। बड़ी संख्या में लोग जिला चिकित्सालय पहुंच गए और विरोध जताने लगे। लोगों ने जिला चिकित्सालय के पीएमओ एवं सर्जन डॉक्टर दिनेश वैष्णव पर आरोप लगाए हैं और हटाने की मांग की है। बाद में चित्तौड़गढ़ तहसीलदार मौके परपहुंचे हैं और लोगों से समझाईश का प्रयास किया है वही इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात कर दिया गया। फिलहाल इस मामले में समझाइश नहीं होने की जानकारी मिली है, जबकि तहसीलदार ने कमेटी बना कर जांच करवाने और इसके बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जानकारी में सामने आया कि निवासी चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी निवासी मोहम्मद हुसैन पुत्र जाहिर हुसैन को अपेंडिक्स की शिकायत थी। इसे दो तीन दिन पूर्व जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। इसका रविवार को अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन होने के बाद उसे होश ही नहीं आया। बालक को उपचार के लिए वार्ड में भर्ती कर लिया लेकिन उसमें कोई हलचल नहीं थी। शाम तक बालक को होश नहीं आया तो परिजनों ने नर्सिंग स्टाफ से बात की। इंतजार करते रात हो गई। बाद में जांच की तो सामने आया कि बालक की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिली तो परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। बाद में बस्सी से परिजनों के अलावा चित्तौड़गढ़ शहर से भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जिला चिकित्सालय में एकत्रित होने लगे। परिजनों ने चिकित्सक एवं पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। देर रात तक मौके पर हंगामा चलता रहा। हंगामे को देखते हुवे मौके पर डिप्टी बुद्धराज टांक, सदर सीआई हरेंद्र सिंह सौदा, कोतवाल विक्रमसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। यहां अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी तैनात कर दिया गया। देर रात तहसीलदार शिवसिंह मौके पर पहुंचे हैं, जिन्होंने परिजनों और समाज के लोगों से समझाईश का प्रयास किया। तहसीलदार ने जांच कमेटी बना कर जांच करने और इसके बाद निर्णय की बात कही लेकिन लोग इसके लिए तैयार नहीं हुवे। मामले में देर रात तक कोई निर्णय नहीं हो पाया। बाद में शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम की कार्यवाही अब समझाईश होने पर सोमवार को होगी। वहीं परिजन और लोग पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव को हटाने की मांग पर अड़े हुवे हैं।